देहरादून, वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह मजिला का देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल महाकुंभ की कवरेज के दौरान निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, कवरेज के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
मंजुल सिंह मजिला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, और उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है।
*पत्रकार मंजुल के निधन पर सीएम धामी डीजी सूचना ने जताया शोक*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
Recent Comments