Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandरुद्रप्रयाग में बस्तियों में घूम रहा गुलदार, सीसीटीवी में दिखी तस्वीरें -

रुद्रप्रयाग में बस्तियों में घूम रहा गुलदार, सीसीटीवी में दिखी तस्वीरें –

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित कई क्षेत्रों में गुलदार की रातभर चहलकदमी हो रही है। सीसीटीबी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। ताकि नगरीय इलाकों में गुलदार का आतंक न बढ़े। बीते कुछ दिनों से महादेव मोहल्ला, अमसारी, पुनाड़, गुलाबराय आदि स्थानों में गुलदार की आवाजाही देखी गई। लोगों का कहना है कि गुलदार मोहल्लों के रास्तों में बेखौफ घूम रहा है जिससे खतरा बना है। लोग कई बार रात को शौचालय और अन्य कार्यो से घरों से बाहर आते है किंतु गुलदार के हमले का डर बना है। नगर पालिका सभासद लक्ष्मण कप्रवान ने बताया कि महादेव मोहल्ले में घूम रहे गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कई लोगों ने खिडकी से भी गुलदार को रात में घूमते देखा है। स्थानीय निवासी शैलेंद्र भारती, प्रकाश भारती, अरुण कप्रवान, अजय सेमवाल, विक्रम कप्रवान, सुरेंद्र कप्रवान, भूपेंद्र रौथाण आदि ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। कहा कि नगरीय क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही बढ़ने से आने वाले दिनों में खतरा पैदा होगा। शीतकाल में गुलदार की आवाजाही और न बढ़े इसके लिए अभी से गश्त बढ़ाते हुए गुलदार को जंगली इलाकों में जाने को मजबूर किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments