Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandरुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर वैगनआर खाई में गिरी, एक की...

रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर वैगनआर खाई में गिरी, एक की मौत एक घायल

रुद्रप्रयाग, जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर एक कार वैगनआर अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमे एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक कर्ण सिंह एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।वैगनआर, वाहन संख्या- UK13B 0654) में 02 व्यक्ति सवार थे जो कि तिलवाड़ा से मयाली की ओर जा रहे थे, अचानक रास्ते में अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गये। एक व्यक्ति कैलाश जगवाड उम्र 42 वर्ष निवासी सदर रुद्रप्रयाग घायलावस्था में था जबकि दूसरे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर वैगनआर तक पहुँच बनाकर स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उचित उपचार को अस्पताल भिजवाया गया तत्पश्चात दूसरे व्यक्ति किशन कठैत, उम्र 54 वर्ष निवासी तिलवाड़ के शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments