Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य के समस्त विद्यालयों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में 14-15 जुलाई को रहेगा...

राज्य के समस्त विद्यालयों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में 14-15 जुलाई को रहेगा अवकाश

देहरादून, राज्य में लगातार हो रही बारिश और अब अतिवृष्टि के दृष्टिगत 14-15 जुलाई, 2023 को समस्त विद्यालयों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) अवकाश घोषित किया गया है। विदित है राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदायें, भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये तथा उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से शुक्रवार14 एवं शनिवार 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है, वहीं 16 जुलाई को रविवार और 17 जुलाई को हरेला पर्व की छुट्टी होने कारण पूरे चार दिन अवकाश होगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments