Monday, May 19, 2025
HomeStatesUttarakhandयूनेस्को क्लब दून वैली ने 51 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदान की छात्रवृत्ति

यूनेस्को क्लब दून वैली ने 51 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदान की छात्रवृत्ति

देहरादून, यूनेस्को क्लब दून वैली ईस्ट ने रविवार को होटल एमजे रेजीडेंसी में अपना वार्षिक समारोह 2025 मनाया। वन मंत्री सुबोध उनियाल समारोह के मुख्य अतिथि थे। देहरादून कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर और स्वतंत्र राज्य मंत्री श्री देवेन्द्र भसीन विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, मुख्य अतिथि द्वारा 51 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना था। छात्रवृत्ति के साथ-साथ सभी छात्रवृत्ति धारकों को स्कूल बैग, स्टेशनरी और भोजन पैकेट भी दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता, अध्यक्ष श्री राहुल अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुरेश गोयल एवं सचिव श्री अंकित अग्रवाल ने की। अध्यक्ष ने पिछले वर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें सभी परियोजनाओं को पूरा किया गया। डॉ. सुरेश गोयल ने हमारे क्लब के इतिहास और की गई गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में 80 से अधिक सदस्य एवं अतिथि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments