Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowबिजली के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री फिर जनता को कर रहे हैं...

बिजली के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री फिर जनता को कर रहे हैं गुमराह : कर्नल कोठियाल

देहरादून, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अपना दमखम जमाने के लिये हर राजनैतिक दल ताल ठोक रहे हैं और राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। अब दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड़ में पैठ बनाने की पूरी कोशिशों में जुटी हुई है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता कर अजय कोठियाल ने भाजपा पर तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिजली के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री फिर जनता को गुमराह कर रहे हैं।सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के उस बयान पर सवाल खड़े किए, जिसमें उन्होंने मुफ्त बिजली की बात कही थी। कोठियाल ने कहा कि भाजपा फ्री बिजली की घोषणा से बैकआउट कर गई है, दरअसल, हरक सिंह रावत ने घोषणा की थी कि दोबारा सत्ता में आए तो सौ यूनिट मुफ्त बिजली और 200 यूनिट पर 50 प्रतिशत की छूट देंगे। इसको लेकर अजय कोठियाल उनपर हमलावर हुए |

उन्होंने कहा कि फ्री बिजली की ऊर्जा मंत्री की इस घोषणा को लेकर केंद्र ने राज्य को इसलिए अनुमति नहीं दी है कि यहां के बाद बाकी बीजेपी शासित राज्यों में भी देनी पड़ेगी। उनका कहना है कि कुल मिला कर बीजेपी अपनी फ्री बिजली की घोषणा से पीछे हट गई है। मुफ्त बिजली को लेकर फिर घोषणा जुमला साबित हुई है और भाजपा के मंत्री अपने बयानों से पलटी मार रहे हैं, जबकि जुलाई के महीने उत्तराखंड दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का पासा फेंका था। उस वक्त केजरीवाल ने कहा था कि राज्य में आप की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments