Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedबड़ा हादसा टला , दिल्ली से मसूरी आ रही बस पलटी ...

बड़ा हादसा टला , दिल्ली से मसूरी आ रही बस पलटी 27 लोग सवार एक यात्री चोटें आई ओर सुरक्षित

मसूरी/,(दीपक सक्सेना) दिल्ली से मसूरी आ रही बस  पानी वाला बेड के पास कमानी टूटने के कारण रोड पर पलटी ।

सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि पानी वाला बैंड के पास एक बस रोड पर पलट गई है। इस सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय ,चौकी प्रभारी बालूगंज थाने से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। मौके पर जाकर देखा तो एक 27 सीटर बास संख्या DD 01 S 9078 रोड पर पलटी हुई थी । जिसमें कुल 27 लोग सवार थे। जानकारी करने पर पाया कि उक्त बस रात्रि 11:00 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए चली थी। जैसे ही उक्त बस 6:50 के लगभग पानी वाला बैंड के पास पहुंची तभी अचानक कामनी टूटने के कारण अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई। बस काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। बस में कुल 27 लोग सवार जो दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। बस पलटने के कारण बस में बैठे एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र श्री गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को मामूली चोटें आई हैं जिसको 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है शेष सभी लोग सुरक्षित हैं जिनको प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया है। बस रोड से किनारे की तरफ है सुरक्षा की दृष्टि से बस की दोनों तरफ पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है यातायात दोनों तरफ सुचारू रूप से चल रहा है। बस को चालक जसवंत पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क गली नंबर 15 A मौजपुर दिल्ली चला रहा था। जिसकी उम्र 25 वर्ष है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments