Sunday, March 16, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रतापनगर मोटर मार्ग पर भारी बारिश व भूस्खलन से वाहन क्षतिग्रस्त

प्रतापनगर मोटर मार्ग पर भारी बारिश व भूस्खलन से वाहन क्षतिग्रस्त

,लम्बगांव (मोहन सिंह राणा) प्रतापनगर क्षेत्र मे बीते तीन दिनाें से हाे रही लगातार बारीश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हाे गया वृहस्पतिवार काे सुबह हुई मूसलाधार बारीश से लंबगांव प्रतापनगर माेटर मार्ग पर बाजार के समीप अचानक पहाडी से भारी भूस्खलन हाे गया पहाडी से गिरे भारी भरकम पत्थराें से सडक पर खडा बिजपुर गांव निवासी शिवराज सिह बिष्ट का वाहन मलवे मे मलवे की चपेट आ गया जिसके कारण वाहन का बाेनट ,सीसे एंव दरवाजे पूरी तरह टूट गये यही नही बल्कि शुक्र हुआ कि आम सडक हाेने के नाते एेन वक्त सडक पर काेई जनहानि नही हुई टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत ने तहसील प्रशासन से पीडित वाहन स्वामी काे आपदा राहत काेष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments