Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowपुलिस अधीक्षक ने श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा,...

पुलिस अधीक्षक ने श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधीनस्थों को दिये गये आवश्यक-दिशा-निर्देश

रूद्रप्रयाग- पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने केदारनाथ धाम पैदल पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपने 02 दिवसीय भ्रमण के दौरान उनके द्वारा सर्वप्रथम कुण्ड से वैकल्पिक मार्ग होते हुए गुप्तकाशी तक की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा उत्तरोत्तर बढ़ रही यात्रा के दृष्टिगत प्रभावी व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये गये। गुप्तकाशी पहुंचकर थाना गुप्तकाशी का औचक निरीक्षण कर पुलिस विभाग से सम्बन्धित परिसम्पत्तियों का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर के चारों ओर घेराबन्दी कर, खाली भूमि पर पुलिस कार्मिकों हेतु आवासीय व्यवस्था बनवाये जाने के निर्देश दिये गये। फाटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित हैलीपैडों के निकट के स्थानों पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु सम्बन्धित चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत व चौकी गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त पुलिस बल द्वारा किये जा रहे कर्तव्य निर्वहन की जानकारी ली गयी। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में स्वयं की सुरक्षा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। गौरीकुण्ड पुलिस चौकी पहुंचकर यात्रा के उपरान्त चौकी का सौन्दर्यीकरण करने तथा खाली पड़ी भूमि पर अतिरिक्त आवासीय सुविधायें विकसित करने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये गये। गौरीकुण्ड में बढ़ती यात्रा के दबाव को कम करने के लिए गौरीकुण्ड बड़ा गेट क्षेत्र में तैनात प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर यात्रा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। पैदल मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़ा खच्चर संचालकों से संवाद स्थापित किया गया।

गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ धाम तक पैदल भ्रमण कर यात्रा मार्ग व वर्तमान पुलिस व्यवस्थापन का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। आगामी वर्षों में नियुक्त होने वाले पुलिस बल के रुकने हेतु उचित आवासीय व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए किये जा सकने वाले निर्माण इत्यादि की कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आज प्रातःकाल नव निर्मित पुलिस चौकी केदारनाथ भवन के हरेक कक्षों को सदुपयोग में लाये जाने तथा इन कक्षों की साज-सज्जा सही किये जाने के निर्देश दिये गये।
उपस्थित चौकी प्रभारी सहित श्री केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल को निर्देश दिये गये कि मानसूनी बारिश लगभग समाप्त होने को है तथा इस वर्ष की श्री केदारनाथ यात्रा के इस प्रचलित द्वितीय चरण में 01 माह का समय बचा हुआ है, आगामी दिनों में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होने के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु सही ढंग से कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत सभी कार्मिकों को स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के निर्देश दिये गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments