Sunday, February 23, 2025
HomeStatesUttarakhandपीकेआर फिल्मस् का गढ़वाली लोकगीत 'रंगीलो गढ़देश' हुआ रिलीज

पीकेआर फिल्मस् का गढ़वाली लोकगीत ‘रंगीलो गढ़देश’ हुआ रिलीज

देहरादून, उत्तराखंड़ की देवतुल्य संस्कृति यहां के लोकगीतों में बसी है, इसी सांस्कृतिक धरोहर के ताने बाने को लेकर बना एक लोकगीत ‘रंगीलो गढ़देश’ का वीडियो शनिवार को स्थानीय प्रेस क्लब में रिलीज किया गया, यह गीत उत्तराखंड की संस्कृति उत्तराखंड़ के महान व्यक्तियों के बारे में बताता है l इस गीत को पूर्व शिक्षक जंगबहादुर नेगी लिखा है जिसे वो कई मंचों पर गाते थे और उनके शिष्य कुलदीप रावत जो कि पहाड़ो का राही के नाम से जाने जाते है ने इस गीत को खूबसूरत ढंग से रिखणीखाल की वादियों में फिल्माया गया है, यह गीत पीकेआर फिल्मस् यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है l
लोकगीत रिलीज के मौके पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत ने कहा कि हमारी संस्कृति पूरे विश्व में देवतुल्य है और यहाी के लोकगीत इसको चरितार्थ करते हैं, उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं को परिलक्षित करते हुये आगे बढ़े l इस गीत को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायको गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, मीना राणा, सौरभ मैथाणी, संजय कुमोला, अंजलि खरे, अमित खरे, अमन उनियाल ने गाया है l
यह गीत इगास फिल्म का हिस्सा है अभी यह गीत आया है जल्द फिल्म भी आएगी इस फिल्म को क्वालिटी फिल्म्स द्वारा डायरेक्ट किया गया है l इस अवसर कई लोक कलाकार, समाजसेवी मौजूद रहे जिसमें रघुबीर बिष्ट, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments