देहरादून, केंद्रीय विद्यालय में “पुस्तकोपहार” एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छात्रों को पुस्तकों के महत्व के बारे में जागरूक करना, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, विद्या की खोज में छात्रों की सहायता करना एवं पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरूक करना हैं l
इसी क्रम में आज
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में “पुस्तकोपहार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्र एवं छात्राए ने अपने पुस्तकों का आदान प्रदान किया साथ ही इस उत्सव में अध्यापक श्री दया मोहन लखेड़ा ने अपने पुत्र के पुस्तकों को जरूरतमंद बच्चो में वितरित किया l
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती बसंती खम्पा ने बताया की ये खास तौर पर कम आर्थिक पृष्ठभूमि वाले बच्चों के लिए उपयोगी हैं, जो शिक्षा का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं इसके अलावा इस तरह के कदम से पाठ्य पुस्तकों को नया जीवन देने का अवसर मिलता है, जिससे छात्रों के बीच आपसी जुड़ाव की भावना पैदा होती है। इस अवसर को सफल बनाने में पुस्तकालयाध्यक्ष श्री घनश्याम दास गुप्ता एवं विद्यालय के पाठक मंच की भूमिका सराहनीय रहा |
Recent Comments