Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandपिथौरागढ़ गोल्फ कोर्स में इंडियन गोल्फ यूनियन के सहयोग से स्कूली बच्चों...

पिथौरागढ़ गोल्फ कोर्स में इंडियन गोल्फ यूनियन के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए प्रथम गोल्फ शिविर प्रारम्भ

पिथौरागढ़ इंडियन गोल्फ यूनियन के सहयोग से उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन के द्वारा 18-24 मार्च तक स्कूल के बच्चों के लिए प्रथम गोल्फ शिविर का शुभारंभ किया किया गया , शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान ने बच्चों को गोल्फ का परिचय देते हुए टी शॉट लगाकर शिविर उद्घाटन किया इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट यूसुफ सैफ़ी,कर्नल करम सिंह बिष्ट,गोल्फ कैप्टेन AEPTA पिथौरागढ़ व उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन के सचिव हरीश कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी जन सम्मिलित रहे।
स्कूल के बच्चो को गोल्फ के प्रति प्रोत्साहित करने व उत्तराखंड में गोल्फ को बढ़ावा देना गोल्फ शिविर का मुख्य उद्देश्य है इस क्रम में अनुभवी गोल्फ प्रशिक्षक प्रेम सिंह पिथौरागढ़ से व नैनीताल से टीकम कुमार,राहुल बाल्मीकि व पंकज पालीवाल के द्वारा दो पालियों में लगभग सात से अधिक विद्यालयों के लगभग 80 बच्चो को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है , भाग लेने वाले स्कूलों में
जनरल बी0 सी0 जोशी आर्मी बुबलिक स्कूल, पिथौरागढ़,
केंद्रीय विद्यालय,पिथौरागढ़,
मानस अकादमी,पिथौरागढ़,
आदर्श गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मूनाकोट,
विश्व भारती पब्लिक स्कूल,दयानन्द विद्या मंदिरकासनी,
आइकॉन इंटरनेशनल स्कूल,पिथौरागढ़।

AEPTA पिथौरागढ़ में गोल्फ कैम्प आयोजित कराने के लिए सभी अधिकारी जनों ने इंडियन गोल्फ यूनियन के अध्यक्ष ब्रिजिन्दर सिंह व DG मेजर जनरल विभूति भूषण के सहयोग की प्रशंसा की व भविष्य में भी गोल्फ के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अन्य शिविर आयोजित करने का सहयोग मांगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments