Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandपर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन के लिये आम जन की भागीदारी आवश्यक- चौधरी

पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन के लिये आम जन की भागीदारी आवश्यक- चौधरी

रुद्रप्रयाग- जनपद में ‘‘हरेला पर्व‘‘ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वन विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तर पर जवाड़ी-दरमोला-रौठिया-घेंघड मार्ग में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एंव क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन के लिये आम जन की सहभागिता आवश्यक है। इसलिये प्रत्येक नागरिक को इस पूण्य काम में अपनी सहभागिता सुनिष्चित करनी होगी। कार्यक्रम में स्थानीय

महिला मंगल दलों, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संबधी प्रस्तुतियां दी गई।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी को लोक पर्व ‘‘हरेला‘‘ की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुये कहा कि आज मनुष्य अपनी सुख-सुविधाओं के लिए संसाधनों को बढ़ा रहा है जिससे कि प्रकृति का दोहन हो रहा है तथा वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी की जन सहभागिता से वृक्षारोपण किया जाना नितांत आवश्यक है ताकि जो जल संकट की समस्या उत्पन्न हो रही है वह समस्या उत्पन्न न होने पाए तथा आने वाली पीढ़ी को हम जल संकट से बचा सकें। इसके लिए यह जरूरी है कि जिन पौधों का रोपण किया जा रहा है उनके संरक्षण एवं संवर्द्धन की भी जिम्मेदारी लेनी नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने ‘‘हरेला पर्व‘‘ की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है तथा हमें अपने जल धाराओं के संरक्षण के लिए चाल खाल, खंतियों का निर्माण आदि के द्वारा करते हुए पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है ताकि जो पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है उस समस्या के निदान के लिए सभी को वृक्षारोपण करना आवश्यक है तथा उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी जरूरी है।
प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने कहा कि जनपद में जल स्रोतों एवं जल धाराओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सरकार के निर्देशों के अनुपालन में वृहद वृक्षारोपण रोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वन मंत्री के निर्देश हैं कि वन विभाग के सभी प्रभागों में ‘‘हरेला वन‘‘ की स्थापना करते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 15 अगस्त तक जारी रहेगा जिसमें विभिन्न प्रजाति व चारापत्ती पौधों का रोपण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में वन विभाग एवं सभी विभागों की सहभागिता से पर्यावरण के संरक्षण एवं संर्वर्द्धन तथा जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जो कि 15 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा जिसमें 2 लाख पचास हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें ग्राम्य विकास विभाग में मनरेगा के तहत जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए चाल खाल, खंतियों का निर्माण आदि कार्य किया जाएगा तथा इसमें सभी की जन सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधों का रोपण किया गया जिसमें आंवला, जामुन, अमरूद, दाड़िम, कचनार, अमलताश, बांस आदि पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर जवाड़ी एवं दरमोला महिला मंगल दल की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत एवं नुक्कट नाटक, कविता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा कवि जगदंबा चमोला, ओमप्रकाश सेमवाल एवं पुरूषोत्तम भट्ट द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि ओमप्रकाश सेमवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, प्रधान ग्राम जवाड़ी पार्वती नौटियाल, दरमोला संत लाल, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी, सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित संबंधित अधिकारी एवं महिला मंगल दल, क्षेत्रीय जनप्रतिधि सहित छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments