Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandपंचवटी आश्रम मुनीकीरेती में 1 जून को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

पंचवटी आश्रम मुनीकीरेती में 1 जून को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

शिविर अनुग्रह दृष्टिदान दिल्ली व निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजित

ॠषिकेश, पंचवटी आश्रम ऋषिकेश में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन परम पूज्य साकेत निवासी श्री श्री 108 श्री परम पूज्य संत लाल बाबा जी की सोलवीं पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, 1 जून 2023 को पंचवटी आश्रम मुनीकीरेती ऋषिकेश में होने वाले इस शिविर का आयोजन अनुग्रह दृष्टिदान दिल्ली व निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा | शिविर में नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी, जांच के उपरांत जिन मरीजों को चश्मे एवं दवा की आवश्यकता होगी उन्हें चश्मे और दवा निशुल्क प्रदान की जायेगी साथ ही जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनका ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से लेंस लगाकर बिना टांके के निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश में निशुल्क किया जाएगा |
श्री श्री 108 श्री लाल बाबाजी की सॉल्वी पुण्यतिथि के अवसर पर भी 9 दिन का बाल्मीकि रामायण पर आधारित भगवान श्री राम कथा आयोजन किया गया, कथा का आयोजन भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास जगतगुरु डॉ. राघवाचार्य द्वारा संपन्न की गई | इस अवसर पर लाल बाबाजी के सैकड़ों अनुयाई ने सम्मिलित होने के लिए पंचवटी आश्रम में प्रवास किया | समस्त समारोह की व्यवस्था श्री श्री 108 श्री महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के संरक्षण में की गई एवं टपकेश्वर महादेव महंत श्री कृष्णा गिरी जी का इन आयोजनों में महत्वपूर्ण सहयोग रहा | कथा में श्री मनोहर लाल जुयाल व श्री राकेश मुख्य यजमान रहे | पंचवटी आश्रम के महंत श्री कौशलेंद्र जी महाराज ने राम कथा एवं अन्य आयोजनों का निर्वाह किया | इस अवसर पर पंचवटी आश्रम के ट्रस्टी गण डॉ. जोहरी लाल, अध्यक्ष श्री मनोहर लाल, उपाध्यक्ष श्री हरिओम शर्मा, महासचिव साध्वी योगा अंजली, भविष्य बद्री, श्री अनिल काला एवं अन्य सदस्यों ने इन आयोजनों में संपूर्ण सहयोग प्रदान किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments