Sunday, February 23, 2025
HomeUncategorizedनौकरी का झांसा दे देशभर के लोगों को ठग रहा इंजीनियरिंग छात्र...

नौकरी का झांसा दे देशभर के लोगों को ठग रहा इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

देहरादून, दून पढ़ रहा इंजीनियरिंग का छात्र देशभर के लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठग रहा था। गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल पर हाल में उसके खिलाफ तीस शिकायत दर्ज हुई। एसटीएफ ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल का निवासी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यों से इस फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी की लगभग 30 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम ने साइबर ठग की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कृपाल शर्मा मूल निवासी सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लिंक्डइन अकाउंट के जरिए बेरोजगार युवाओं से संपर्क करता था और उन्हें न्यूट्रिनो लैब नामक अपनी फर्जी कंपनी में नौकरी देने का वादा करता था। इंटरव्यू के बाद वह उम्मीदवारों को कंपनी से ही एक पैनटैब खरीदने के लिए मजबूर करता था। जिसकी कीमत 5000 से 6000 रुपये होती थी।
भुगतान प्राप्त करने के बाद वह संपर्क करने वाले को ब्लॉक कर देता था। आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह बेरोजगार युवक-युवतियों को यह कहकर गुमराह करता था कि उन्हें विभिन्न विषयों जैसे भौतिकी, जीवविज्ञान आदि के प्रश्न हल कर उनकी वीडियो बनानी होगी और उसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
बदले में उन्हें अच्छे भुगतान का आश्वासन दिया जाता था। जब पीड़ित ऐसा करने के बाद पैसे वापस मांगते, तो उन्हें टाइम ओवर बताकर ब्लॉक कर दिया जाता था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, दो पेन टेब, चार क्रेडिट कार्ड, दो चुक और एक हिसाब की डायरी मिली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments