Wednesday, November 13, 2024
HomeTrending Nowधैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा हो तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी...

धैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा हो तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी : सुभाष राणा

देहरादून (शिवांशु कुंवर ), टोक्यो पैरालंपिक के निशानेबाजी गेम में 5 पदकों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले कोच सुभाष राणा का देहरादून प्रेस क्लब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, इस मौके पर पत्रकारों बातचीत करते हुये सुभाष राणा ने कहा कि साल 2020 टोक्यो पैरालंपिक के बाद साल 2024 में भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 मेडल अपने नाम किये थे। 2024 के पेरिस में हुए पैरालंपिक में भी 1 स्वर्ण,1 रजत, 2 कांस्य पदक के साथ 4 मेडल भारत के नाम रहे। सुभाष भारतीय पैरालंपिक निशानेबाजी टीम के मुख्य कोच सुभाष राणा जी की पैरालंपिक की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है।

निशानेबाजी कोच सुभाष राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुआ संवाद खिलाड़ियों के साथ उनके जीवन का सबसे अनोखा अनुभव का एक सार्थक पल था, उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें, जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा l सुभाष राणा ने युवाओं धैर्य रखने का भी संदेश दिया l उन्होंने कहा कि अमुमन देखा जाता है कि आजकल युवा अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं, वह लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो उसको प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करें और धैर्य रखें ,ना की इधर-उधर भटके l
उन्होंने कहा कि धैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा हो तो निश्चित है कि आपको सफलता मिलेगी और लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे l उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, ऐसे में किसी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए और धैर्य का परिचय देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए l
उन्होंने कहा कि वह खुद पहाड़ से आए हैं और पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, प्रतिभाओं को निखारने के लिये उनको सही प्लेटफार्म देने के साथ सही गाइडलाइन की जरूरत है, अगर पहाड़ के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मदद मिल जाए तो वह भी देश में नाम रोशन कर सकते हैं l
इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुये पूर्व मंंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि हमको पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में तैयार हो रही प्रदेश की खेल नीति काफी प्रभावी होगी और खिलाड़ियों को उससे काफी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि राजनीति में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है परंतु अगर पार्टी उनको चुनाव मैदान में उतारेगी तो वह उसके लिए तैयार है l
पत्रकार वार्ता में कृपाल सिंह राणा, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद, आरती गौड़ आदि मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments