Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandदो द्विवसीय कलिंका देवी मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

दो द्विवसीय कलिंका देवी मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनी विकास खण्ड के ग्राम दानकोट में ग्राम दानकोट में मां कलिंका मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन किया गया। दो दिनो तक चले इस धार्मिक आयोजन मे प्रवासी ग्रामीणों सहित समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
तल्ला नागपुर क्षेत्र के कुण्डा दानकोट के दानकोट तोक में ग्रामीणो द्वारा मां कलिकां के मंदिर में माता की भब्य मूर्ति स्थापित की ग ई । मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीणों व आस पास के श्रद्वालुओं ने शिरकत की। ग्रामीण दिनेश बर्त्वाल ने बताया कि समस्त दानकोट वासियों के सहयोग से यह आयोजन सम्भव हो पाया। इस अवसर पर जेवेन्दर बर्त्वाल दिनेश बर्त्वाल योगम्बर बर्त्वाल पवन बर्त्वाल अरविंद बर्त्वाल नत्था सिंह रोहित पंकज सिंह सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments