Tuesday, April 29, 2025
HomeUncategorizedदून शहर में सफाई व्यवस्था जल्द ठीक होगी:  मेयर  थपलियाल

दून शहर में सफाई व्यवस्था जल्द ठीक होगी:  मेयर  थपलियाल

देहरादून(आरएनएस)।  नगर निगम ने हाल ही सैंतालीस और छब्बीस वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान का काम कर रही दो कंपनियों वाटरग्रेस और इकॉन को हटाने का निर्णय लिया है। निगम के स्तर से कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। कई वार्डों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठने की शिकायतें मिल रही हैं। जल्द सफाई व्यवस्था पटरी पर लौटेगी। यह बात मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल ने निगम में पार्षद कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कही। मेयर ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ वार्डों में निर्धारित रूटों पर नियमित रूप से सफाई वाहनों का संचालन नहीं किया जा रहा। लोगों ने सीएम पोर्टल, निगम की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर के माध्यम से सफाई वाहन नहीं आने की शिकायतें भी दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सफाई और स्ट्रीट लाइटों से जुड़ी शिकायतों का तत्काल प्रभाव से समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि पार्षदों वह पार्षदों से मिलने के लिए एक घंटे का समय अलग से निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्षदों के सुझावों पर वह अमल करेंगे। मेयर ने कहा कि आज उन्हें मेयर बनने का मौका मिला है, कल किसी और को मिलेगा। इसलिए हम सभी को मिलकर निगम और जनहित में कार्य करना है। इस दौरान पार्षद महिपाल धीमान, आलोक कुमार, रवि गोसांई, नंदिनी शर्मा, पूजा नेगी, स्वाति डोभाल, अमीता सिंह, दिनेश प्रसाद सती, सतीश कश्यप, रॉबिन त्यागी, योगेश घाघाट, भूपेंद्र कठैत, मोहन बहुगुणा, मंजू कौशिक, संजय सिंघल, अल्पना राणा, विवेक कोठारी, मीनाक्षी नौटियाल, रवि कुमार, अशोक डोबरियाल, रोहन चंदेल, अनीता गर्ग, विमला गौड़, दर्शन लाल बिंजोला, अंजलि सिंघल, आदि पार्षद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments