देहरादून, अतिक्रमण से जूझ रहे दून में एक बार फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। कई जगह प्रशासन की टीमों ने अतिक्रमण को धवस्त कर दिया गया। सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के साथ ही प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण न किया जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देहरादून में सोमवार से शुरू हुआ सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिये प्रशासन की पांच टीमों ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई के लिये बनाई है। इस दौरान करीब 75 इलाकों से अतिक्रमण, अवैध रेहड़ी-ठेली हटाए गए। जेसीबी से अस्थाई निर्माण भी ध्वस्त किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस-प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली।जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर पांच जोन में जिम्मेदारी बांटते हुए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन, लोनिवि, एमडीडीए की संयुक्त टीमें बनाईं थीं। जोन वन टीम ने मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, जोन दो ने धूलकोट से कुआंवाला, जोन तीन ने ब्रह्मकमल चौक से आईटी पार्क, सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क, जोन चार ने ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट एवं आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल, कारगी चौक, जोन पांच ने छह नंबर पुलिया से एयरपोर्ट, महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम की दो टीमों ने घंटाघर से मसूरी डायवर्जन, रिस्पना पुल से आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, छह नंबर से रायपुर रोड तक कार्रवाई की। इसमें अतिक्रमण के चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। सौ से ज्यादा अवैध ठेलियां भी जब्त की गईं। नो वेंडिंग जोन से अवैध फड़ और ठेली वालों हटाया गया।
हरिद्वार रोड पर कई जगह जेसीबी से अस्थायी कब्जे ध्वस्त किए गए। डीएम सोनिका ने बताया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसको दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त पांच टीमें बनाकर कार्रवाई की गई। मुख्य सड़क, जंक्शन, फुटपाथों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में कुल 65 अतिक्रमणकारियों के चालान काटे गए और उनसे 38 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला गया।
Recent Comments