Thursday, February 6, 2025
HomeStatesUttarakhandदून में गुलदार ने किया 12 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, गंभीर...

दून में गुलदार ने किया 12 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती

देहरादून, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में गुलदार के आतंक से जहां आये दिये भयभीत रहते हैं वहीं अब राज्य की राजधानी देहरादून में भी बच्चे गुलदारों के हमलों से सुरक्षित नहीं रहे। रविवार देर शाम कैनाल रोड क्षेत्र के संधोवाली में खेल रहे बच्चों पर गुलदार ने हमला बोल दिया। हमले में गुलदार ने एक 12 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंडोली क्षेत्र के संधोवाली में रिस्पना नदी किनारे कई परिवार रहते हैं। इन्हीं में शेर बहादुर का 12 वर्षीय बेटा निखिल अन्य बच्चों के साथ गंगोत्री विहार पुल के नजदीक नदी में खेल रहा था। इसी बीच, अचानक गुलदार ने हमला बोलकर निखिल को दबोच लिया। अन्य बच्चों और बस्तीवासियों ने फुर्ती दिखाते हुए शोर मचाया, जिस पर गुलदार बच्चे को घायलावस्था में छोड़कर भाग खड़ा हुआ। आनन-फानन में लोग जख्मी बच्चे को लेकर दून अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि बच्चे के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म है, घटना की जानकारी मिलते ही जाखन, मयूर विहार और आईटी पार्क चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान वन विभाग को भी सूचना दी गई। रात करीब आठ बजे वन विभाग और पुलिस ने गुलदार की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी। गौरतलब है कि बीते 26 दिसंबर की शाम भी गुलदार ने राजपुर थाना क्षेत्र के सिगली गांव में एक चार वर्षीय बच्चे को उठा लिया था। बच्चे का शव अगले दिन बरामद हुआ। वहीं, रविवार को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित एक गांव में मां के सामने ही गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को मार डाला। इससे पहले शनिवार रात खटीमा के एक गांव में गुलदार ने वैवाहिक समारोह में आए तीन लोगों पर उस दौरान हमला कर दिया, जब वे सो रहे थे। हमले में दो व्यक्ति घायल हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments