Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandदूध बेचने गए युवक का जंगल में मिला शव , परिजनों ने...

दूध बेचने गए युवक का जंगल में मिला शव , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नैनीताल, हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार जंगल से सटे हाईवे के किनारे एक युवक का शव मिलने से वनभूलपुरा थाने में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है |

वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि हाईवे से सटे जंगल में युवक का शव पड़ा है. जांच पड़ताल की गई तो युवक की शिनाख्त 45 वर्षीय मोहन चंद्र पलाडिया निवासी गौलापार के रूप में की गई।परिजनों ने बताया कि मृतक मोहन चंद्र दूध बेचने का काम करता था. रविवार सुबह घर से अपनी बाइक पर दूध बांटने घर से निकला था. लेकिन फिर देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक बरामद की गई है. पुलिस मोहन चंद की मौत को संदिग्ध मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है |

पुलिस के मुताबिक, मोहन चंद की लाश हाईवे से कुछ दूरी पर जंगल के किनारे पड़ी हुई थी, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने जांच करते हुए बताया कि युवक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशाने नहीं हैं जिसके कारण मौत के कारणों की पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा | वहीं परिजनों का कहना है कि मोहन चंद्र की हत्या हुई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. मोहन चंद के मौत के बाद उसके परिवार में कोहरा मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments