Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandदुःखद- खाई में गिरने से महिला की मौत , राहत एँव बचाव...

दुःखद- खाई में गिरने से महिला की मौत , राहत एँव बचाव दल ने कडी मसक्कत के बाद खाई से निकाला शव

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद के दशज्यूला क्षेत्र से दुःखद खबर सामने आई है, यहाँ ग्राम पंचायत जग्गी कांडई की एक अधेड़ महिला घास काटते वक्त गहरी खाई गिरने से मौत हो गई।
मामला जनपद रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र का है । क्षेत्र के जग्गी काण्डई गाँव की 56 वर्षीय महिला सरिता देवी पत्नी मनबर सिहं दोपहर लगभग 1 बजे जंगल मे घास काटने के लिए गई थी कि अचानक गहरी खाई में गिर गयी । ग्रामीणों ने जिला आपदा प्रबंधन सहित 108 को तत्काल इसकी सूचना दी।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि महिला लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी थी। सूचना मिलते ही SDRF, DDRF व पुलिस की टीमे 108 एम्बुलेंस के साथ घटना पर पहुँची,महिला के शव को कड़ी मसक्कत के बाद गहरी खाई से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया।
ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह जग्गी ने इस दुःखद घटना पर शोक जताते हुये बताया कि आज सुबह गाँव की सरिता देवी (56)अपने पशुओं के लिए घास लेने जंगल गईं थी,जहाँ अचानक उनके गहरी खाई मे गिरने की जानकारी मिली,ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मसक्कत के बाद महिला के शव को खाई से निकाला ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments