Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandदर्दनाक हादसा : मरने वालों की संख्या 36 पहुंची, अल्मोड़ा व पौड़ी...

दर्दनाक हादसा : मरने वालों की संख्या 36 पहुंची, अल्मोड़ा व पौड़ी के एआरटीओ प्रर्वतन निलंबित

सीएम ने मृतकों को चार —चार लाख रुपये मुआवजा देने के दिए निर्देश

 

अल्मोड़ा, उत्तराखंड़ के सल्ट क्षेत्र के कुपी गांव के पास हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल कई लोगों को रामनगर के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने दो एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए है। इनमें से एक पौड़ी और दूसरा अल्मोड़ा क्षेत्र का है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार—चार और घायलों को उपचार के लिए एक एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में पचास से अधिक लोग सवार थे l
मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पौड़ी जिले के गौरीखाल से चली एक निजी बस अल्मोड़ा के सल्ट विकास खंड क्षेत्र के कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 42 सीटर इस बस में सवारियों की संख्या क्षमता से ज्यादा बताई जा रही है।
हादसे के बाद बीस यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि गंभीर रूप से घायल 16 लोगों ने रामनगर चिकित्सालय पहुंच कर या पहुंचने से पहले रास्ते बाद दम तोड़ा। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि एम्स से डाक्टरों की टीम रामनगर भेजी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गंभीरता दिखाते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के एक एक एआरटीओ प्रर्वतन को तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए है। दोनों ही जिलों के इन एआरटीओ की जिम्मेदारी थी कि वे अपने अपने इलाकों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस आदि मौके बे मौके जांचते रहें। लेकिन फौरी जांच में ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा। इसलिए सीएम ने मामले की कुमाऊं मंडला​युक्त दीपक रावत को प्रकरण की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
सीएम ने मृतकों के परिजनोंको चार चार लाख और घायलों को एक एक लाख रुपये की फौरी राहत देने का आदेश भी दिया है। इस बीच रामनगर के चिकित्सालय पहुंचाए गए यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments