Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandतेज बारिश से नगर के विभिन्न क्षेत्र हुए जलमग्न

तेज बारिश से नगर के विभिन्न क्षेत्र हुए जलमग्न

हरिद्वार 31 जुलाई( कुलभूषण) हरिद्वार मे बुधवार को हुयी तेज बारिश के चलते जहां लोगों को पिछले काफी दिनों से हो रही तेज गर्मी से राहत मिली।वही तेज बारिश के चलते नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे पानी भर जाने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। भगत सिंह चौक सहित नगर विभिन्न क्षेत्रों मे जलभराव हो गया।तेज बारिश के चलते खडखडी क्षेत्र स्थित सूखी नदी,रेलवे रोड ललतारो पुल स्थित ललतारो बरसाती नदी मे पहाड़ी क्षेत्रों से तेज बहाव के साथ पानी भरकर चला।

वही बाजारों मे भी लोगों की दुकानो मे तेज बारिश के चलते पानी भर गया।
खडखडी सूखी नदी क्षेत्र मे खडे कावडिय़ों ट्रक के अचानक आये तेज पानी के चपेट मे आने के चलते उसका विडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक खाली खडा था। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति सामान्य बनाने की दिशा मे कार्य करने की दिशा मे कार्य करने मे लगा हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments