विक्रम चालक मालिक कल्याण समिति शांतिकुंज, हरिद्वार के चुनाव में सर्वसम्मिति से अध्यक्ष बने दीपक सिंह पंवार एवं महामंत्री कैलाश सुन्दरियाल
हरिद्वार, (कुलभूषण शर्मा)। तीर्थनगरी की मर्यादा की रक्षा व पर्यटन वृद्धि में विक्रम चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हरिद्वार पधारने वाले तीर्थयात्री, पर्यटक की मुलाकात सर्वप्रथम विक्रम चालकों से ही होती हैं। आपका विन्रम व्यवहार तीर्थयात्री को प्रभावित करता है। वह तीर्थनगरी की एक सार्थक तस्वीर अपने मन में लेकर यहां से जाता है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता व संस्था के मुख्य संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने विक्रम चालक मालिक कल्याण समिति शांतिकुज, हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के स्वागत के अवसर पर व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शांतिकुंज विश्व प्रसिद्ध तपस्थली है जहां पूज्य आचार्य श्रीराम जी ने भारतीय संस्कृति की रक्षा व समाज से कुरीतियों को समाप्त करने हेतु नये युग का सूत्रपात किया। ऐसे स्थल की यह संस्था निश्चित रूप से जहां विक्रम चालक व मालिकों की हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत रहेगी वहीं सभी विक्रम चालक भाईयों को सुनिश्चित करना होगा कि तीर्थयात्रियों से मृदु व्यवहार करे, परिवहन नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते हुए किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करे। इससे निश्चित रूप से तीर्थनगरी हरिद्वार की छवि और अधिक बेहतर बनेगी।
संस्था के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी विक्रम चालकों ने सर्वसम्मिति से संस्था के संचालन हेतु नव कार्यकारिणी का चुनाव किया है जिसमें भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व शिवकुमार शुक्ला को संरक्षक, अध्यक्ष दीपक सिंह पंवार, उपाध्यक्ष शरद यादव (सोनू), कार्यवाहक अध्यक्ष संजय पाल, महामंत्री कैलाश सुन्दरियाल, सचिव नरेन्द्र सिह रावत, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, संगठन मंत्री मुकेश रावत, मीडिया प्रभारी धर्मपाल असवाल, कार्यकारिणी सदस्य सूरज प्रकाश पाल, मनमोहन कण्डवाल, व्यवस्थापक ऑटो समिति विनोद ठाकुर, कार्यकारिणी सलाहकार राकेश बिष्ट निर्वाचित हुए हैं। समूची संस्था एकजुट होकर वाहन चालकों के हितों की रक्षा हेतु समर्पित रहेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक सिंह पंवार व महामंत्री कैलाश सुन्दरियाल ने कहा कि जिस आशा व विश्वास से सभी वाहन चालकों व मालिकों ने उन्हें चुना हैं उस पर खरा उतरते हुए वह पूर्ण मनोयोग से विक्रम चालकों के समस्याओं निदान को समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संरक्षक अनिरूद्ध भाटी व शिवकुमार शुक्ला का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरित किया।
Recent Comments