Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandखंड शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण से भड़के जनप्रतिनिधि, सीएम, शिक्षा मंत्री,डीएम सहित...

खंड शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण से भड़के जनप्रतिनिधि, सीएम, शिक्षा मंत्री,डीएम सहित आला अफसरों को भेजा ज्ञापन

भाजपा संगठन तथा सरकार पर उपेक्षा का आरोप नहीं रुका तो करेंगे आंदोलन

मुनस्यारी, चीन सीमा क्षेत्र से लगे विकास खंड मुनस्यारी में शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी बिनोद सिंह मटूड़ा का स्थानांतरण होने पर पंचायत प्रतिनिधि भड़क गए। उन्होंने सीएम, डीएम सहित आला अफसरों को आज ज्ञापन भेजकर स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की। नहीं रोके जाने पर आंदोलन करने की धमकी दी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी बिनोद सिंह मटूड़ा को यहां नियुक्ति मिले एक साल से भी कम समय हुआ है। अपनी शिक्षा के प्रति समर्पित कार्यशैली के कारण विद्यार्थियों, अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों के साथ ही आम जन मानस में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणादायक छवि बना ली थी।
एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण से सीमांत के पंचायत प्रतिनिधियों में गहरा आंक्रोश छा गया।
राजीव नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड में सबसे अधिक सात छात्र एवं छात्राएं इसी विकास खंड से चयनित हुई।
राज्य में राजीव नवोदय में भी सबसे अधिक फ़ार्म इसी विकास खंड से भरे गए। एक साल के भीतर दर्जनों नवाचारों ने सरकारी शिक्षा के प्रति अभिभावकों में रुचि पैदा की।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, ग्राम प्रधान मनोज मर्तोलिया, रमेश नेगी, नवीन राम, पुष्पा रावत, लवराज कुमार, संजू धामी, कृष्ण सिंह सयाना, पुष्पा बर्निया, चरन सिंह पापरा सहित 87 ग्राम प्रधानों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, जिला अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजा।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी यहां रहना चाहते है, उसके बाद भी उत्तराखंड सरकार उनका स्थानांतरण कर रही है। उन्होंने कहा सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी का भाजपा संगठन कुम्भकरणीय निंर्द्रा में सोया हुआ है, उसे मुनस्यारी की भलाई से कोई लेना देना नहीं है। सरकार को जगाने का कार्य संगठन करता है। जहां संगठन ही सोया हुआ है, वहां का हाल खराब होना तय है।
उन्होंने कहा कि स्थानांतरण नहीं रोका गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments