देहरादून, दून स्थित केंद्रीय विद्यालय वीरपुर में 12वीं क्लास के बच्चों को करियर काउंसलिंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के तौर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, मनोवैज्ञानिक डॉ. मुकुल शर्मा व् उनकी टीम ने प्रतिभाग किया इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों के जीवन में होने वाली समस्याओं के समाधान के साथ-साथ करियर काउंसलिंग के कई ऑप्शन के साथ सुझाव दिए गए और उनको उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी गई बच्चों के साथ होने वाली स्ट्रेस डिप्रेशन की समस्या के साथ-साथ कैसे वह अच्छे अंक ला सकते हैं एक अच्छे इंसान बन सकते हैं और अपने परिवार के साथ-साथ राज्य का राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं इस तरह के तमाम टिप्स दिए गये l
राज्य के नहीं बल्कि भारत के प्रख्यात वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. मुकुल शर्मा ने स्वयं यह कार्यक्रम आयोजित किया और स्वयं बच्चों के साथ संवाद किया इस संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर शर्मा की टीम में डॉक्टर ईशा, नैंसी ने भी अपने अनुभव को साझा किया स्कूल की उप प्रधानाचार्य सुश्री मखीजा जी को संख्य योग फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया l
Recent Comments