Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय विद्यालय संगठन (संभागीय)राष्ट्रीय एकता पर्व 2023-24 एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं...

केंद्रीय विद्यालय संगठन (संभागीय)राष्ट्रीय एकता पर्व 2023-24 एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ यह संभागीय प्रतियोगिता 2 सितंबर तक चलेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि मैडम सुकृति रैवानी (उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग) सुरजीत सिंह जी (सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग ) प्राचार्या बसंती खम्पा के. वि. बीरपुर , प्राचार्य राजेश कुमार (पर्यवेक्षक) के. वि.भेल हरिद्वार सभी निर्णायक दल के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया
के. वि. बीरपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की नृत्य के साथ प्रस्तुति दी ततपश्चात् राजस्थानी स्वागत नृत्य, कुमाउनी व गढ़वाली तथा नेपाली नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। भारत विविधताओं का देश है इन्ही विविधताओं को एकसूत्र में पिरोने का कार्य प्रतिभागियों ने किया
प्राचार्या बसंती खम्पा ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि के साथ सभी निर्णायक दल के सदस्यों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम वर्ष 2015 में विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लोगों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिये लॉन्च किया गया था ताकि विभिन्न संस्कृतियों के लोगों में आपसी समझ और बंधन को बढ़ाया जा सके, जिससे भारत की एकता व अखंडता मजबूत हो सके।
मुख्यातिथि बतौर उपस्थित सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह जी ने अपने सम्बोधन को प्रारम्भ करते हुए राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया और कहा कि लोगों को भारत की विविधता को समझने और उसकी सराहना करने में सक्षम बनाने के लिये किसी भी राज्य की समृद्ध विरासत एवं संस्कृति, रीति-रिवाजों तथा परंपराओं को प्रदर्शित करके आम पहचान की भावना को बढ़ावा दिया जा सकता है उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए सभी की सराहना की व सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया
इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए देहरादून संभाग के 6 संकुल के लगभग 30 केंद्रीय विद्यालयों से संकुल स्तरीय प्रतियोगिता को उत्तीर्ण कर 260 प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उपस्थिति हुए, यहाँ से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर कोलकाता में प्रतिभाग करेंगे।
निर्णायक दल के सदस्यों के रूप में अविनाश मिश्रा, कुसुम पंत, अनिरुद्ध, शान्ति सूर्यन, अंजु पांडेय, रमेश कुमार क्षेत्री, ओमप्रकाश मिश्रा, मोईन, अमित कुमार शर्मा,उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन गुंजन श्रीवास्तव ने व मंच संचालन विनीता कोठरी, राना कादिर, विदुषी नैथानी ने किया
राष्ट्रगान के साथ स्वागत सभा का समापन हुआ इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार, देवेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, एस. डी. मीणा, सीमा श्रीवास्तव,पी. के. थपलियाल, सूरज कुमार, ज्योति हांडू, उर्मिला बामरु आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments