Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandकिमसार कौड़िया मार्ग पर मैक्स वाहन पर हाथी ने किया हमला, सभी...

किमसार कौड़िया मार्ग पर मैक्स वाहन पर हाथी ने किया हमला, सभी सवारी सुरक्षित

यमकेश्वर, ऋषिकेश से किमसार जा रहे वाहन संख्या uk07. TC 2265 को कौड़िया ( गंगा भोगपुर ) पर हाथी ने हमला कर दिया और वाहन नीचे सड़क में खायी की तरफ झुक गया, बताया जा रहा हैं की वाहन में बैठे सभी सवारी सुरक्षित हैं। राजेंद्र सिंह रावत निवासी धारकोट जो स्वयं गाड़ी के चालक हैं गाड़ी चला रहे थे। बताया जा रहा की जंगल से हाथी आया और गाड़ी पर हमलावार हो गया, गाड़ी में चीख पुकार मच गई, काफी हल्ले के बाद हाथी वहां से हटा।

किमसार से देहरादून आ रहे वाहन संख्या uk 12 tv 0605 के वाहन मालिक और चालक हिम्मी नेगी ने बताया की हाथी उन्हें भी दिखाई दिया, लेकिन उन्होंने गाड़ी पीछे लगाकर रोक दी, उससे पहले राजेंद्र रावत अपने वाहन संख्या uk07. TC 2265 लेकर किमसार की ओर आ रहा था की अचानक हाथी सामने आ गया और वह गाड़ी के पीछे भागने लगा, गाड़ी को बैक में ही काफी दूर तक लेकर आया और फिर नीचे गंगा भोगपुर के पास आकर रुक गया। वहीं हाथी भी झाडी में छुप गया। कुछ देर बाद हिम्मी नेगी अपने वाहन लेकर आया और उसे देखकर राजेंद्र रावत ने भी अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ने लगा, वहीं हाथी झाड़ी से निकला और पुनः हमलावार हो गया, गाड़ी नीचे झुक गई हैं, गाड़ी को काफी नुकसान होना बताया जा रहा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments