Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandऋषिकेश मारपीट के वायरल वीडियो पर कैबिनेट मंत्री को सीएम ने किया...

ऋषिकेश मारपीट के वायरल वीडियो पर कैबिनेट मंत्री को सीएम ने किया तलब

देहरादून, सीएम धामी ने ऋषिकेश की घटना का संज्ञान लेते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को आज बुधवार को तलब कर लिया है। सीएम धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में थे। मंगलवार दोपहर बाद उन्हें ऋषिकेश में हुई घटना की जानकारी मिली। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है। इस बीच, मुख्यमंत्री के पास स्थानीय युवक के साथ कैबिनेट मंत्री अग्रवाल और उनके गनर के मारपीट का वीडियो भी पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम वीडियो को देख अचरज में पड़ गए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेदभाव और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अधूरा है। हालांकि जिस तरह विवाद ने तूल पकड़ा व नौबत हाथापाई तक पहुंची, वह दुखद है। ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर सभी से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments