Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड़ शासन ने देर रात आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, कई जिलों...

उत्तराखंड़ शासन ने देर रात आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, कई जिलों को मिले नए जिलाधिकारी

देहरादून, उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है कि सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है, उत्तराखंड में देर रात ब्यूरोक्रेसी बड़ा बदलाव करते हुए शासन ने IAS – PCS अधिकारियों के किए तबादले, कई अधिकारियों से अतिरिक्त पदभार छीना तो कइयों को दी गई नई जिम्मेदारी, शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए लिखा गया है की तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है, उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि कृपया अवमुक्त विभाग / पदभार से कार्यमुक्त होते हुए. नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments