Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandआर्च पुल के पास बीच नदी में फंसे दो व्यक्तियों को SDRF...

आर्च पुल के पास बीच नदी में फंसे दो व्यक्तियों को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

देहरादून, उत्तरकाशी से SDRF टीम को रविवार की प्रातः 5:30 पर सूचना प्राप्त हुई कि आर्च पुल, चिन्यालीसौड़ के पास नदी के बीच में 02 व्यक्ति फंसे हुए है जो तेज बहाव के कारण वहां से निकलने में असमर्थ है।

उक्त सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से SI सचिन रावत के नेतृत्व में SDRF टीम मय राफ्ट व आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राफ्ट की सहायता से नदी के बीच में पहुँचकर फंसे हुए दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू किये व्यक्तियों का विवरण :
01.नाम विजय भूषण S/O इंद्रदेव नौटियाल ग्राम तुल्याड़ा सुनारगांव, उम्र 49

02.किशोरी लाल S/O बड़की लाल उम्र 49 वर्ष, निवासी सिगोट डंडा उत्तरकाशी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments