Wednesday, November 20, 2024
HomeStatesUttarakhandअभी अभी उत्तराखंड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सहमे लोग

अभी अभी उत्तराखंड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सहमे लोग

देहरादून, राज्य में अभी-अभी भूकंप के झटके महसूस किये गये। मंगलवार की दोपहर 2:52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस होने से लोग अपने घरों से बाहर निकल गये। उत्तराखंड सहित दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में भूकंप आया है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में था, नेपाल में जिसकी तीव्रता 5.5 मैग्नीट्यूड थी। जिसका असर नेपाल भारत और चीन में महसूस हुआ है। उत्तराखंड में दोपहर करीब दो बजकर 52 मिनट पर पहाड़ से मैदान तक भूकंप महसूस हुआ। राजधानी देहरादून समेत, श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी व पूरे कुमाऊं मंडल में भूकंप आया।इस दौरान करीब पांच सेकंड तक धरती हिलती रही। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे नेपाल में था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments