Monday, February 3, 2025
HomeTrending Nowअखिल गढ़वाल सभा भवन में बसंत पंचमी पर ध्वज पूजन के साथ...

अखिल गढ़वाल सभा भवन में बसंत पंचमी पर ध्वज पूजन के साथ बांटे गये मीठे चावल

देहरादून, अखिल गढ़वाल सभा भवन में सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया, सभा भवन स्थित रामेश्वर मंदिर में सभा के मुख्य आचार्य पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल ने सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मां सरस्वती का ध्यान एवं ध्वज पूजन करते हुए ध्वज स्थापित किया, उसके तत्पश्चात मीठा चावल (खुसका) प्रसाद के रूप में वितरित किया गया l सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि बसंत पंचमी का महत्व हमारे पहाड़ की संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस विशेष दिन पर हम अपने घरों में मुख्य द्वारों में गाय के गोबर से जौ लगाते थे साथ ही होलिका दहन के लिए आज ही ध्वज भी लगा देते हैं, सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हम अपने गांव में सभी स्कूली छात्र छात्राएं इकट्ठा होकर पीले वस्त्र धारण करके मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते थे और आपस में मिलकर प्रसाद के रूप में हलवा मीठा चावल बनाते थे और वितरित करते थे, आज सभा भवन में मीठा चावल वितरित करते हुए गांव की याद ताजा हो गई l
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट, महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी, सह सचिव श्री संतोष गैरोला, प्रबंध सचिव श्री वीरेंद्र असवाल, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल, हितकारी संस्था के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह रावत, श्री चंदन सिंह राणा, श्री कृष्ण मोहन बहुगुणा, श्री सतीश थपलियाल, श्रीमती किरण खंडूरी, श्री महेंद्र चमोली, श्री नितिन बिष्ट, श्री सच्चिदानंद डोभाल आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments