Monday, January 6, 2025
HomeTrending Nowप्रदेश प्रभारी का उत्तराखण्ड पहुँचने पर कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत: डा0 जयपाल

प्रदेश प्रभारी का उत्तराखण्ड पहुँचने पर कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत: डा0 जयपाल

हरिद्वार 26 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री,राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम दिनांक 28 नवंबर शनिवार को उत्तराखंड  आ रहे हैं जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश प्रभारी घोषित किये जाने के बाद उनका यह प्रथम उत्तराखंड दौरा है दिनांक 28 नवंबर को प्रातः 10:30 गुरुकुल नारसन बॉर्डर पर हरिद्वार जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य  स्वागत किया जाएगा उसके बाद उनका काफिला रुड़की पहुंचेगा जहां मालवीय चौक पर रुड़की के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा इसके बाद उनका काफिला भगवानपुर पहुंचेगा जहा टोल प्लाजा पर भगवानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा ।

जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं उनके स्वागत में सभी जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि रहेंगे  और उनका भव्य स्वागत करेंगे।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष अंकित आर्य देशपाल रोड संदीप गोयल जिला मंत्री आशु चौधरी बृजपाल धीमान योगेश चौधरी प्रवेश प्रिया मनोज पवार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष निपेंद्र चौधरी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलु राम प्रधान ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा प्रतिभा चौहान रीमा गुप्ता राव जमीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments