Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedघास काटने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत

घास काटने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास घास काटने गई एक महिला का पैर फिसलने से वह पहाड़ी से 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं उसे ढूढने गये दो ग्रामीण भी पैर फिसलने पर खाई में गिर गये जिन्हें उपचार के लिए देहरादून रैफर किया गया है।

मसूरी देहरादून मार्ग पर भटटा गांव की एक महिला घास काटने गई थी जिसकी जंगल में खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, आइटीबीपी व फायर के जवानों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी देते हुए एसआई नीरज ने बताया कि मीनू जदवान पत्नी मदन सिंह जदवान उम्र 50 निवासी भटटा गांव सुबह घर से घास काटने के लिए निकली थी लेकिन दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी तो घरवालों के साथ ही आसपास के लोग उन जगहों पर उसे ढूंढने के लिए निकले जहां पर अक्सर वह घास काटने के अक्सर जाया करती थी,

इस दौरान उसे ढूंढते हुए राकेश बडोनी पुत्र सुंदरलाल बडोनी उम 48 निवासी भट्टा गांव नीरज थापली पुत्र चंदन सिंह थापली उम्र 40 निवासी भट्टा गांव मसूरी का पैर फिसल गया और वह भी गहरी खाई में गिर गए जिससे नीरज थापली को गंभीर चोटे आई गई जिसे देहरादून सिनर्जी अस्पताल भेजा गया है जबकि राकेश बडोनी को 108 के माध्यम से मैक्स अस्पताल भेजा गया है उसको भी काफी चोटें आई हैं। बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला का शव खाई में मिला जिसका पचंनामा भर कर पोस्ट मार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments