Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowविकासनगर : पुलिस ने किया 24 घंटे में हत्या का खुलासा, पत्नि...

विकासनगर : पुलिस ने किया 24 घंटे में हत्या का खुलासा, पत्नि और प्रेमी निकले सैनिक के हत्यारे

देहरादून, विकासनगर कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते 24 घंटे के भीतर सैनिक की हत्या का खुलासा हो गया और उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों ने चाकू से गला रेत कर सैनिक की हत्या की थी। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए दोनों ने मृतक के हाथ की नस को भी काट दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और ब्लेड के साथ ही आरोपियों द्वारा हत्या के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। एसपी देहात परमेंद्र डोभाल और सीओ डीएस रावत ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बीते बृहस्पतिवार की शाम करीब 4.45 बजे आदर्श विहार हरबर्टपुर में रहने वाली रीमा नेगी ने पुलिस चौकी पहुंचकर सूचना दी थी कि उसके पति राकेश सिंह नेगी ने बुधवार की रात 11 बजे हाथ और गले की नस काट कर आत्महत्या कर ली है। कोतवाल राजीव रौंथाण ने बताया कि आत्महत्या के 17-18 घंटे बाद सूचना मिलने पर पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। मृतका की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक रीमा ने बताया कि उसके अपने पति के साथ वैचारिक मतभेद थे। करीब एक वर्ष पहले उसने एक जिम ज्वाइन किया था, वहां उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर शिवम मेहरा पुत्र सुनील कुमार निवासी गीता भवन रोड वार्ड नं0-3 कल्याणपुर विकासनगर से हुई। कुछ दिन में उनकी यह दोस्ती प्रेम में तब्दील हो गई। अक्तूबर में उसका पति छुट्टी पर घर आया था, इस वजह से वे दोनों मिल नहीं पा रहे थे। उन्होंने राकेश को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रीमा और उसके प्रेमी शिवम को लेहमन रोड स्थित जिम से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल ने बताया कि मृतका की निशानदेही पर मृतक के खून से सनी कंबल और घटना के समय रीमा द्वारा पहने हुए कपड़े घर के अंदर से बरामद किए गए हैं जबकि, मृतक के प्रेमी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो चाकू, ब्लेड, घटना में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

मोबाइल पर चैट करते रची हत्या की साजिश
फौजी की पत्नि रीमा ने बताया कि पति के घर पर होने से वह अपने प्रेमी शिवम से नहीं मिल पा रही थी। दोनों मोबाइल पर ही चैटिंग करते थे। चैट करते-करते ही उन्होंने हत्या की साजिश रची। बीते बुधवार की शाम रात करीब 10 बजे रीमा ने मोबाइल पर मैसेज कर शिवम को चाकू के साथ अपने घर बुलाया। घर में घुसने के बाद शिवम लॉबी के पास किचन में जा छिपा। इसके बाद रीमा पति से लड़ने के इरादे से चाकू के साथ बेडरूम में पहुंच गई। लड़ाई करते-करते रीमा अपने पति को लॉबी तक ले आई। राकेश के लॉबी में आने के बाद किचन में छिपा शिवम बाहर आ गया और उसने राकेश को पीछे से पकड़ लिया। फिर रीमा ने अपने पति के गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। चाकू से गले की नस पर हमला होते ही राकेश ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दोनों मृतक के शव को लॉबी से घसीटकर बाथरूम तक ले गए। लॉबी से बाथरूम तक फर्श पर गिरे खून को कंबल से साफ किया। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक की मौत के बाद उसके हाथ की नस को भी काटा गया। फर्श की सफाई करने के बाद दोनों सुबह होने का इंतजार करने लगे। सुबह पांच बजे शिवम अपने पर जिम में आ गया। रीमा ने दोपहर के समय घटना के बारे में सबसे पहले लुधियाना (पंजाब) में रह रहे अपने पिता को बताया। इसके बाद शाम करीब पौने पांच बजे वह हरबर्टपुर चौकी पहुंची और पति के आत्महत्या करने की झूठी सूचना पुलिस को दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments