हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में विश्व जल दिवस पर पेयजल के संरक्षण विषय पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने विश्व जल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्व में पेयजल संसाधन बहुत ही सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं। इन संसाधनों का उपयोग सुनियोजित ढंग से किया जाना चाहिए। जल संरक्षण का आह्वान करते हुए डा बत्रा ने कहा कि पृथ्वी पर जल की मात्रा दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है और विश्व के कई शहरों में भूमिगत जल संसाधन समाप्ति की ओर है। उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका की जा रही है कि 2025 तक लगभग एक.तिहाई देशों में रहने वाली विश्व की दो.तिहाई जनसंख्या पेयजल के गम्भीर संकट से जूझती हुई नजर आयेगी। जल अमूल्य संसाधन है जिसके बिना जीवमण्डल का अस्तित्व एवं पर्यावरण की अनेक क्रियायें सम्भव नहीं है।
डा बत्रा ने बताया कि कालेज में जल संरक्षण के दृष्टिगत 23 मार्च व 24 मार्च को उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र ;यूसर्कद्धए देहरादून के सहयोग से जल संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवित विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है कार्यशाला का उद्घाटन 23 मार्च को अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषदए अध्यक्ष माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट व अध्यक्ष कालेज प्रबन्ध समिति श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा किया जायेगा तथा मुख्य अतिथि के रुप में मैती आन्दोलन के प्रणेता पदम् डॉ कल्याण सिंह रावत जानेमाने पर्यावरणविद डॉ बी डी जोशी वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा उपस्थित रहेंगे।
छात्र कल्याण अध्ष्ठिाता डा संजय माहेश्वरी ने कहा कि अगर जल का सही संचय नहीं किया गया तो सृष्टि विनाश का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल प्राप्ति की समस्या किसी एक क्षेत्र विशेष में नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से डा नलिनी जैन डा पदमावती तनेजा विनीत सक्सेना डा आशा शर्मा डा मोना शर्मा डा सरोज शर्मा डा लता शर्मा अन्तिम त्यागी पूजा योगेश्वरी आदि ने जंल संरक्षण करने का आह्वान एवं अपने विचार व्यक्त किये ।
ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट चैम्पियनशिप का आयोजन
हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार द्वारा तीन दिवसीय ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट चैम्पियनशिप का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम परिसर मे 23.25 मार्च तक किया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघए नई दिल्ली के तत्वावधान मे आयोजित इस टूर्नामेंट मे विभिन्न विश्वविद्यालय की ऑल इण्डिया टीमें भाग ले रही है। आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये क्रीडा परिषद के सचिव डॉ0 अजय मलिक ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली टीमें विश्वविद्यालय मे पहुच गई है। प्रतिभाग करने वाली टीमों के कोच मैनेजर की बैठक में मैच संचालन के मापदण्डों की जानकारी प्रदान की। संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने कहॉ कि खिलाडियों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें तथा कोर्ट सम्बधी सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। मैच का शुभारम्भ विधायक आदेश चौहान के मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षता वि0वि0 कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री के सानिध्य मे सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वन्डर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत बहलोटियॉ तथा पदमश्री डॉ0 संतोष यादव एवं उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोशियेसन के संरक्षक प्रो आरकेएस डागर होगे।
इस चैम्पियनशिप मे मुम्बई वि0वि0ए अन्ना यूनिवर्सिटीए चेन्नईए राजस्थान यूनिवर्सिटीए दिल्ली वि0वि0ए शिव नादरए नोयडाए डी0ए0वी0ए इन्दौर सावित्रीबाई फुले, पूना, एम0जे0पी0 बरेलीए गु0कां0 समवि0वि0ए एम0एल0 सुखाडियाए उदयपुर, यूनिवर्सिटीए ऑफ केरला, कर्नाटका आदि वि0वि0 भाग ले रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गंगा पूजन
हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी के एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाने के अवसर पर अग्रसेन घाट में एकत्र होकर मां गंगा का दुग्धअभिषेक एवं पूजन किया मां गंगा से प्रार्थना की कि पुष्कर सिंह धामी एक युवा ऊर्जावान एवं कर्मठ मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड प्रदेश एवं आम जनमानस के लिए निर्बाध रूप से काम करें जिससे कि आने वाले समय में उत्तराखंड प्रत्येक दृष्टि से भारत का अग्रणी राज्य बने पूर्व में अपने कार्यकाल में जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करने का काम किया है यह सर्वविदित है साथ ही साथ आम आदमी के हित में लोक कल्याणकारी योजनाओं को निचले पायदान तक पहुंचा करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया है उत्तराखंड का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों में सुरक्षित होगा प्रदेश एवं केन्द्र की दोनों सरकारें डबल इंजन के रूप में काम करते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी ।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि अनिल अरोड़ा संदीप गोयल आशु चौधरी लव शर्मा राजीव भट्ट आशुतोष शर्मा नागेंद्र राणा सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छात्रों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण
हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर, हरिद्वार के विज्ञान वर्ग के छात्रों ने रिजनल साईंस सैण्टर, देहरादून का भ्रमण किया। बीएससी बीएससी (माईक्रोबायोलोजी) बीएससी (बायोटैक्नोलोजी) के छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण में भाग लिया। वहाॅ पर छात्रों ने तारा मण्डल शो थ्रीडी फिल्म एवं विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोगों को देखा और इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर डा0 निधि जोशी शुभम जोशी समीक्षा बहुखण्डी एवं आकाश पृथ्वी निश्चल पाठक तमन्ना जागृति दृष्टि तुषार एवं अमित आदि छात्रछात्राएं उपस्थित थे।
धामी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा आर्य
हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) राष्ट्रिय मानव अधिकार संरक्षण समिति की बैठक सीएम पुष्कर सिंह धामी को दोबारा पदभार मिलने पर वर्चुअल माध्यम से बधाई देने हेतु आहूत की गईद्य बैठक में राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने सीएम का पद ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि लोकप्रिय जननेता पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि धामी ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया हैद्य मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड की कमान युवा हाथों में सौंपने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
विशाल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीए गृहमंत्री अमित शाहए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। वैसे तो उत्तराखंड की यह जीत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़े परिश्रम का फल हैद्य
इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग राजीव राय प्रवीण वैदिक डॉ पवन सिंह डा0 पंकज कौशिक हेमंत सिंह नेगी रेखा नेगी नीलम रावत साधना रावत कंडारी नुपूर पाल अनिल कंसल अरविन्द मंगल शोभा शर्मा भारती सिंह अंकुर गोयल जगदीश बावला आदि उपस्थित रहे।
12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए चलाया जा रहा है वैक्सीनेशन अभियान
हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट के नोडल अधिकारीध्रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से अधिक आयु वर्गए प्रीकॉशन डोज के पात्र लाभार्थियों के साथ.साथ 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये भी कोविड.19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को को.वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज को.वैक्सीन अथवा कोविशील्ड भी लगाई जा रही है साथ ही साथ प्रीकोशन डोज ;बूस्टर डोजद्ध के पात्र लाभार्थियों को भी को.वैक्सीन अथवा कोविशील्ड लगाई जा रही है एवं 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोरबीवैक्स की प्रथम डोज लगाई जा रही है। अस्वस्थय चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग अथवा अति वरिष्ठ नागरिक पात्र लाभार्थियों को रेड क्रॉस की तरफ से मोबाइल काल पर घर जाकर ही वैक्सीन लगाने का अभियान भी लगातार जारी है उक्त श्रेणी के किसी भी पात्र लाभार्थी को कोविड.19 वैक्सीन लगवानी है तो वह मो0 न0 9837352202ध्9412999707 पर सम्पर्क कर सकता है जिसके उपरांत लाभार्थी को उनकी सुविधानुसार वैक्सीन लगवाकर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी घर पर ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में ही ऋषिकुल जम्बो साइट के अन्तर्गत 4 लाख से भी अधिक वैक्सीन लाभार्थियों को लगवाई जा चुकी है जो कि सम्पूर्ण भारत में एक विशेष रिकार्ड है ।
Recent Comments