देहरादून, सजग सांस्कृतिक समिति द्वारा रविवार को जीएमएस रोड़ के कमलेश्वर मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के उपरान्त 13 मई को तुंगनाथ मंदिर अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना गुरु श्रद्धा बछेती एवं अंतराष्ट्रीय कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर सम्मानित किया गया | सेना से सेवानिवृत्त एवं समिति संरक्षक कर्नल मदन मोहन चौबे और राजेंद्र पंत,अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव उदयवीर, कोषाध्यक्ष सी एम गौड़, क्षेत्रीय पार्षद मीरा कठैत ने प्रदेश का मान बढ़ाने वाले श्रद्धा व अभिषेक को पटका, शॉल और मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि दोनों बच्चों ने विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर, तुंगनाथ में 13 मई को असाधारण सांस्कृतिक आयोजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे लंबे समय 1 घंटा 28 मिनट तक न टूटने वाला श्रद्धा ने भरतनाट्यम का और कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव ने श्रद्धा के गणवेश में ओर केनवास में नृत्य समाप्त होने तक के समय तक कैलीग्राफी करने का असंभव सफल रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है।
इस सम्मान समारोह में राघवानंद शर्मा, दीपा बछेती, सरला यादव के साथ समिति के पदाधिकारी भी उपस्तिथि रहहे।
Recent Comments