Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तरकाशी : पुरोला के गुंयाघाटी के पास बोलेरो खाई में गिरी, दो...

उत्तरकाशी : पुरोला के गुंयाघाटी के पास बोलेरो खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

 

उत्तरकाशी, पुरोला से मोरी के जखोल जा रही बोलेरो गुंयाघाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए हैं। वहीं, वाहन चालक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार देर रात की है। पुरोला से एक बोलेरो मोरी के जखोल गांव के लिए निकली, लेकिन जखोल से पहले ही पांवतल्ला गांव के निकट गुंयाघाटी के पास ही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, बोलेरो में चालक समेत पांच लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर पांवतल्ला के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक घटना स्थल पर दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने 108 सेवा के माध्यम से घायलों को सीएचसी मोरी में भर्ती कराया।
मृतकों में मनोज रावत पुत्र सुरवीर रावत, उम्र लगभग 28 वर्ष, ग्राम जखोल, मोरी और अर्जुन रावत पुत्र लाखीराम, उम्र लगभग 22 वर्ष, ग्राम जखोल, मोरी बताये गये हैं |

गंभीर घायलों में जयवीरी देवी पत्नी रमेशलाल, उम्र लगभग 30 वर्ष, ग्राम जखोल, मोरी और
रमिशी देवी पत्नी रामलाल, उम्र लगभग 29 वर्ष, ग्राम डाटमीर, मोरी उत्तरकाशी के निवासी हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments