Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowउत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद ने की मुख्यमंत्री से भेंट, शिक्षा सचिव के आदेश...

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद ने की मुख्यमंत्री से भेंट, शिक्षा सचिव के आदेश पर दर्ज की आपत्ति

देहरादून, प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य से संदर्भित शिक्षा सचिव के 28 अक्टूबर के आदेश के आपत्ति स्वरूप 14 नवंबर को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल एवं प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से उनके आवास पर मुलाकात की एवं दो ज्ञापन पत्र प्रेषित किए ।

सर्वप्रथम प्रभारी प्रधानाचार्य के स्थान पर सीधी भर्ती से नियुक्ति एक माह के अंदर करने संबंधी सचिव शिक्षा के आदेश के संबंध में अवगत कराते हुए निवेदन किया गया है, कि तत्काल प्रधानाचार्य के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए तथा कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य हेतु अधिनियम एवं विनियम में संशोधन का प्रस्ताव शासन द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मंगा कर सेवारत प्रभारी प्रधानाचार्य की अर्हता के आधार पर शिथिलता प्रदान करते हुए पदोन्नति प्रदान की जाए , साथ ही 6 बिंदुओं का अलग से एक ज्ञापन दिया गया । जिसमें जूनियर हाई स्कूल से हाई स्कूल में पदोन्नत प्रधानाध्यापकों को भी इसी प्रकार डाउन ग्रेड पदोन्नति का अनुमोदन दिलाने हेतु निर्देशित किया जाए, राजकीय की भांति अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों को भी अटल आयुष्मान योजना लागू किया जाए, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की कार्यवाही को शीघ्रता से लागू किया जाए ,

अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में वेतन का बजट निश्चित समय से निर्गत किया जाए । राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की भांति अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी नवीन सामूहिक योजना का लाभ देने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाए । वार्ता के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया है, कि शिक्षा मंत्री जी एवं सचिव शिक्षा को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गई। प्रभारी प्रधानाचार्यो को यथास्थिति बहाल करने एवं संशोधन करने हेतु राज्य के कृषि मंत्री माननीय श्री सुबोध उनियाल जी को भी ,

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनके निवास पर प्रभारी प्रधानाचार्य की समस्याओं का एक ज्ञापन प्रेषित किया गया । जिस पर माननीय कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने सचिव शिक्षा को दूरभाष पर फोन कर प्रभारी प्रधानाचार्यो को यथास्थिति बहाल करने एवं नियमों में संशोधन करने का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने में उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल , उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक , श्री आर.सी. शर्मा बन्नू इंटर कॉलेज ,एवं श्री दिनेश चंद्र डोबरियाल श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज मथुरावाला देहरादून आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments