Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण में फिर उछाल, आज 530...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण में फिर उछाल, आज 530 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दून में सर्वाधिक 168

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 1200 पार हो गया है। बीते 24 घंटे के भीतर में पांच कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, 530 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 73527 हो गई है। इसमें ठीक होने वालों की संख्या 66855 है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 12492 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 168 लोग संक्रमित पाए गए। नैनीताल में 69, चंपावत में 45, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40, चमोली में 38, ऊधमसिंह नगर में 33, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 22, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी में 11, उत्तरकाशी व बागेश्वर जिले में आठ-आठ संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में तीन दिनों में 27 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

दो दिन से मृतकों की संख्या 10 से अधिक थी। शुक्रवार को पांच मरीजों ने दमतोड़ा है। इसमें एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक, एम्स ऋषिकेश में एक, मैक्स हॉस्पिटल में एक, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में एक और जिला अस्पताल चंपावत में एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 1201 पहुंच गया है। वहीं, 391 मरीजों को ठीक होेने के बाद घर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments