देहरादून, राज्य में शराब की दुकानें खोलने के समय को बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है। उत्तराखण्ड सरकार ने अपना राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानों को और दो घंटा खोलने का आदेश जारी किया है। आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब नगरीय क्षेत्र में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक और ग्रामीण में रात 10 बजे तक खुलेंगी। पहले शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलती थीं।
कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद थी। इससे राज्य सरकार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। लॉकडाउन के दौरान ही केंद्र ने शराब की दुकानों को सशर्त खोलने की इजाजत दे दी थी। लॉकडाउन खत्म होने और अनलॉक के हर चरण में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर छूट की सीमा बढ़ती गई। बीते 21 अगस्त को सरकार ने एक नया आदेश जारी कर शराब की दुकानों के खुलने के समय में दो से तीन घण्टे की बढ़ोत्तरी की है। शहरी व नगरीय क्षेत्र में शराब की दुकानों को खोलने के समय में तीन घण्टे और ग्रामीण क्षेत्रों में दो घण्टे का इजाफा किया गया है। शराब व्यवसायियों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है
Recent Comments