देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. राज्यपाल ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील भी की है.
होम आइसोलेशन में हैं बेबी रानी मौर्य
जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने एक सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपनी जांच कराई थी. कोरोना की पुष्टि होने के बाद वो चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं.
जानें- किन लोगों से हुई मुलाकात
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शनिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की थी. वहीं, रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी उनसे मिले थे. राज्यपाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है.
Governor of Uttarakhand Baby Rani Maurya tests positive for COVID19 pic.twitter.com/ISJh4sQTAE
— ANI (@ANI) November 22, 2020
Recent Comments