देहरादून, उत्तराखंड़ में एलटी के 12 सौ पदों के लिए अगले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदकों की संख्या अधिक होने की संभावना के चलते आयोग इसे ऑफलाइन माध्यम से ही कराएगा। उल्लेखनीय हो कि प्रदेश में 2016 के बाद एलटी शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने करीब 12 सौ रिक्त पद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को उपलब्ध कराए हैं। जिनके लिए अगले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक इस सप्ताह आयोग का कार्यालय रायपुर में बने नए भवन में शिफ़्ट हो जाएगा, इसके बाद अगले सप्ताह एलटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि चूंकि इसमें 27 विषयों की परीक्षा होनी है, आवेदकों की संख्या भी एक लाख से अधिक होने की संभावना है। इसलिए उक्त परीक्षा परम्परागत तरीके से ही कराई जाएगी। हालांकि परीक्षा कोरोना के हालात सामान्य होने पर ही आयोजित हो पाएगी। जबकि दूसरे छोटी परीक्षाओं को आयोग ऑनलाइन भी आयोजित करवा सकता है।
Recent Comments