Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड : भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का डॉ. हरक सिंह रावत ने...

उत्तराखण्ड : भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का डॉ. हरक सिंह रावत ने किया शुभारम्भ

कोटद्वार, भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग का मण्डल प्रशिक्षण दो दिवसीय शिविर का प्रथम आयोजन शनिवार को कोटद्वार के एम्बियंस गार्डन में किया गया जिसमें भाजपा नगर मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया । कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर कार्य कर रही है ।इस सरकार में जितने भी कार्य किये है उतने कार्य आज तक किसी भी सरकार ने नही किये है ।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्त्ता आधारित संगठन है। 2014 के बाद भारतीय राजनीति का दर्शन ही बदल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व की नंबर वन पार्टी बनी है। कई राजनीतिक दलों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। क्षेत्रीय दल अपने वजूद के लिए लड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments