Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : 29 नवंबर से लॉकडाउन की खबरों का सीएम ने किया...

उत्तराखंड : 29 नवंबर से लॉकडाउन की खबरों का सीएम ने किया खंडन

देहरादून, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में आगामी 29 नंवबर से साप्ताहिक बंद की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने एक समाचार टीवी चैनल में दिखाई जा रही इस खबर के खंडन में ट्वीट किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘कृपया इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें- सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है आपसे आग्रह है कि ऐसी भ्रामक खबरें फैलाने से बचें |

दूसरी तरफ दून उद्योग व्यापार मंडल ने किया साप्ताहिक बंदी का समर्थन किया, गौरतलब हो कि कोरोना के एक बार फिर से तेजी से फैलने के बाद दून उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर साप्ताहिक बंदी के दौरान बड़े मॉल्स आदि प्रतिष्ठानों को भी बंद रखने की मांग की। दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि व्यापारी कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन के साथ हैं। कहा कि बाजारों के साथ ही पर्यटन स्थलों को भी रविवार के दिन बंद रखा जाए। जिससे कि कोरोना बढ़ते संक्रमण पर की रोक लगाई जा सके।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments