नई दिल्ली, देश में आज से अनलॉक 6.0 की शुरूआत हो गई हैं। इस शुरूआत से लोगों को और भी कई तरह के छूट मिलना शुरू हो जायेगा। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की अनलॉक 6.0 में क्या-क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा।
गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक पिछले महीने जारी किए गए 5.0 दिशानिर्देश 30 नवंबर तक लागू रहेंगे। लोगों को पहले की तरह हीं दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाईन के नियमों के तहत लोगों को धीरे-धीरे छूट दी जाएगी।
Lockdown shall continue to be implemented strictly in the Containment Zones till 30th November, 2020: Ministry of Home Affairs https://t.co/bfwwQDxm6R
— ANI (@ANI) October 27, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर से, दिल्ली में बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी और पश्चिम रेलवे मुंबई में लोकल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो जायेगा। आपको बता दें की दिल्ली से अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी आज से खुलने की संभावना है।
खबर के अनुसार शादी समारोह में केवल 50 मेहमानों के प्रतिबंध को हटा दिया गया हैं। तो वहीं यात्रियों को 1 नवंबर से डीटीसी बसों की सभी सीटों पर बैठने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। साथ ही साथ मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।
- MHA द्वारा अनुमति दिए जाने पर यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा।
- स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए किया जाए।
- प्रदर्शनी हॉल का बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल।
- सिनेमा/थियेटर/मल्टीप्लेक्स की बैठक क्षमता का 50 फीसदी तक इस्तेमाल।
- सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनैतिक और अन्य सभाओं को बंद स्थानों में हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 फीसदी या अधिकतम 200 व्यक्तियों तक।
- उपरोक्त गतिविधियों के बारे में आगे का निर्णय स्थिति के मूल्यांकन के आधार पर लिया जाएगा।
There shall be no restriction on inter-state and intra-state movement of persons and goods. No separate permission/approval/e-permit will be required for such movements: Ministry of Home Affairs (MHA)
— ANI (@ANI) October 27, 2020
Recent Comments