Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowयूकेडी ने किया प्रबन्ध समिति का गठन

यूकेडी ने किया प्रबन्ध समिति का गठन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में आज कई उत्तराखंड प्रेमी सदस्यों ने दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। एक सादे समारोह मे दिवाकर भट्ट ने आज नए सदस्यों को लेकर एक प्रबंध समिति का गठन किया। प्रबंध समिति में उद्योगपति सुरेंद्र कुमार, एनआरआई हेमंत सिंह, सचिन सिंह, रजनीश सिंह और अनुराग गुप्ता को सदस्य बनाया गया है।

सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उनके पिता तथा परिवार के सदस्य बहुत पहले से दिवाकर भट्ट और उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े रहे हैं। अब उन्हें भी यह महसूस हुआ कि उत्तराखंड क्रांति दल ही उत्तराखंड के अस्तित्व की लड़ाई लड़ सकता है। क्षेत्रीय ताकतों को मजबूत करने के लिए वह उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े हैं।

प्रबंध समिति के सदस्यों ने यह संकल्प जताया कि वे तन, मन व धन से उत्तराखंड क्रांति दल की उन्नति के लिए कार्य करेंगे और उत्तराखंड क्रांति दल को 2022 सत्ता में लाएंगे। आज इस समारोह में उत्तराखंड क्रांति दल के दर्जनों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments