प्रयागराज. सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत कर साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के आरोप में जेल भेजी गई प्रयागराज की महिला यू ट्यूबर हीर खान की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. हीर खान पर देशद्रोह समेत छह अन्य धाराएं बढ़ाने के बाद पुलिस ने कोर्ट की परमीशन के बाद उसे आज से पांच दिनों की कस्टडी रिमांड में ले लिया है. कस्टडी रिमांड के दौरान मामले की तहकीकात कर रही प्रयागराज पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस की कई एजेंसियां और ATS भी पूछताछ कर रही हैं.
पाकिस्तान,दुबई होती थी बात
गिरफ्तारी के बाद की गई शुरुआती पूछताछ में पुलिस को यह पता चला था कि दसवीं फेल हीर उर्फ़ सना खान की पाकिस्तान और दुबई समेत कई मुस्लिम देशों के लोगों से इंटरनेट के माध्यम से बात होती थी. कस्टडी रिमांड में एजेंसियों का सबसे ज़्यादा फोकस इसी बात पर होगा कि पाकिस्तान से उसका किस तरह का कनेक्शन है. महज़ अट्ठाइस साल की हीर पिछले करीब दो सालों से देश का माहौल बिगाड़ने का काम महज़ सनकीपन में कर रही थी या फिर वह किसी बड़ी साजिश में मोहरे की तरह इस्तेमाल हो रही थी. हीर बेहद गरीब परिवार से है. परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है. ऐसे में यह भी पता किया जाना है कि उसे कहीं से फंडिंग तो नहीं हो रही थी.
बेहद गरीब हीर के पास कहां से आया लैपटॉप
दसवीं फेल होकर भी वह जिस तरह से अपना यू ट्यूब चैनल चला रही थी, उसमे परदे के पीछे कोई और तो नहीं खेल रहा था. ज़्यादा पढ़ी लिखी न होने के बावजूद वह दुनिया के कई देशों और देश के कई हिस्सों के लोगों से धड़ल्ले से चैट कैसे करती थी. उसने अपने यूट्यूब चैनल का नाम 5 August Black Day कैसे रखा. यही वह दिन है जब पिछले साल कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी. टूटे फूटे मकान के एक कमरे में मां के साथ रहने वाली हीर के पास महंगा लैपटॉप और मोबाइल कहां से आया. क्या पाकिस्तान व दूसरे देशों से होने वाली चैट में साजिश के तहत उसका ब्रेनवाश किया जाता था. क्या वह नफरत फैलाने और देश का माहौल बिगाड़ने की किसी बड़ी साजिश में टूल्स की तरह इस्तेमाल हो रही थी. ये तमाम सवाल हैं, जिनका जवाब जांच एजेंसियों को पांच दिन की कस्टडी रिमांड में हीर से पूछताछ कर तलाशना है. पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर रखा है. इन दोनों से भी एजेंसियां कोई क्ल्यू तलाशने की कोशिश में हैं.
कौन है हीर
गौरतलब है कि प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली अट्ठाइस साल की युवती हीर उर्फ़ सना खान पिछले दो सालों से सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम लगातार कर रही है. एक साल पहले उसने अपना यू ट्यूब चैनल भी शुरू किया था. यू ट्यूब वह अपने भड़काऊ बयानों के वीडियो बनाकर अपलोड करती थी. अपने वीडियो में वह धर्म विशेष के देवी देवताओं को खूब गालियां भी देती थी. उसके कई बयान तो इतने भड़काऊ और आपत्तिजनक हैं कि उन्हें टीवी पर चलाया या किसी को सुनाया भी नहीं जा सकता. CAA व NRC के मुद्दे पर भी वह न सिर्फ काफी मुखर थी, बल्कि आरोप है कि आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेती थी. (ABP न्यूज़ )
तीन दिन पहले 26 अगस्त को प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अगले दिन जेल भेजा था. शुरुआती तफ्तीश में हीर के कारनामे जानकर पुलिस अफसर भी दंग रह गए. इसीलिये अब उसके खिलाफ देशद्रोह की धारा 153 B के साथ ही 295 A, 298, 505(1 बी), 505 (2 B) और 124 A भी लगाई है. हीर के पाकिस्तान समेत विदेशी कनेक्शन तलाशने और उससे जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए ही प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसकी पांच दिनों की रिमांड मांगी थी. कोर्ट की मंजूरी पर हीर की पांच दिनों की कस्टडी रिमांड आज से शुरू हो गई है, जो दो सितम्बर तक जारी रहेगी. रिमांड ख़त्म होने के बाद ही उसकी असलियत सामने आ सकेगी.
Recent Comments